CM सैनी का बड़ा ऐलान, हरियाणा में जल्द होने वाली है पुलिस भर्ती, युवा हो जाएं तैयार

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले के अलग-अलग गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी प्रदान करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा पुलिस की भर्ती निकाली जाएगी. इसके लिए सभी युवा मेहनत करनी शुरू कर दें. प्रदेश में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से CRT ग्रुप-C के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई. इस परीक्षा में साढ़े 13 लाख युवाओं ने आवेदन किया था और पहली बार किसी परीक्षा में 90 फRसदी से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया. यह तभी संभव हुआ जब प्रदेश में योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही हो. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में तो नौकरी के लिए परिवार को किसी विधायक या मंत्री से जानकारी रखनी पड़ती थी और नौकरी के लिए चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है

कांग्रेस जनाधार हो चुका है समाप्त
CM ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसी महीने में करीब साढ़े 7 हजार युवाओं की नौकरी के लिए परिणाम घोषित कर उन्हें रोजगार देने का काम किया है. 1 सप्ताह के अंदर इन नव चयनित युवाओं और उनके परिवारों को एकत्र करके चर्चा भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब का बेटा एचसीएस और एचपीएस पदों पर बिना खर्ची पर्ची के योग्यता के आधार पर भर्ती हो रहा है. इसी तरह अब प्रदेश के 58 योग्य बच्चों को आईएएस बनने का मौका मिला है. CM ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय वोट लेने के लिए कांग्रेस नेता 50 वोटों पर एक नौकरी देने की बात कर रहा था. तो कोई हिस्से में आने वाली नौकरियों को बांटने की बात कर रहा था. उनकी इसी सोच के चलते देश और प्रदेश से कांग्रेस का जनाधार समाप्त हो चुका है

युवाओं की ज्वाइनिंग होगी पहले 
 उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. विपक्ष के लोग केवल दुष्प्रचार कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले 25 हजार युवाओं का नौकरी के लिए परीक्षा परिणाम तैयार था, लेकिन विपक्ष के लोग चुनाव आयोग और कोर्ट में चले गए. उन्होंने परिणाम घोषित करने पर रोक लगवा दी, लेकिन हमने युवाओं से वादा किया कि उनकी ज्वाइनिंग पहले करवाई जाएगी और शपथ बाद में ली जाएगी. मुझे खुशी है कि हमने युवाओं के इस विश्वास को और मजबूत करने का काम किया है

Related Articles

Back to top button