
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने रविवार को आगामी दिल्ली बजट के लिए सार्वजनिक बैठक की. इस दौरान उन्होंने आरके पुरम क्षेत्र के भंवर सिंह कैंप और नेपाली कैंप में झुग्गी बस्ती के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बस्तियों में लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. सीएम ने इन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया
लोगों की समस्याओं को सीएम ने सुना
रेखा गुप्ता ने लोगों से पानी रुक-रुककर आने पर, खराब सफाई व्यवस्था और खराब सड़कों के बारे में शिकायतें सुनीं. इन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने का आदेश भी दिया. महिलाओं ने क्षेत्र में नशे की लत के बढ़ते प्रभाव और सार्वजनिक शौचालयों के बंद होने की समस्या को भी सीएम के सामने रखा. मुख्यमंत्री ने इस पर ध्यान देते हुए स्थानीय पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले पर चर्चा करने के लिए वह दिल्ली पुलिस के आयुक्त से मिलेंगी
बजट पर कही ये बात
इस दौरान महिलाओं ने दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई महिला समृद्धि योजना को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है. रेखा गुप्ता के साथ इस बैठक में सांसद बांसुरी स्वराज और स्थानीय विधायक अनिल शर्मा भी मौजूद थे. दिल्ली की नवनिर्वाचित BJP सरकार 24 से 26 मार्च के बीच अपना पहला वार्षिक बजट पेश करने जा रही है. सीएम ने कहा कि बजट तैयार करते समय अलग-अलग वर्गों के लोगों से उनके सुझाव लिए जा रहे हैं. महिला संगठनों, व्यापारी संगठनों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों से संवाद किया गया है. साथ ही दिल्ली के गांव वाले क्षेत्रों से भी सुझाव लिया जा रहा है
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को करेंगे लागू
सीएम ने दिल्ली में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को लागू करने की बात कही. उनका कहना था कि किसी भी क्षेत्र में नशे की समस्या को खत्म करने के लिए उपयुक्त समाधान प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही कचरा प्रबंधन के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री ने अपनी नीति और इरादे को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि काम करने का इरादा मजबूत है और समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से होगा