
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे में अयोध्या में नव निर्मित श्रीहनुमत कथा मंडपम का भव्य लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे में अयोध्या की ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी में नव निर्मित श्रीहनुमत कथा मंडपम का भव्य लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ी केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि भक्ति, शक्ति, बुद्धि और युक्ति का संगम है. यह सनातन धर्म की रक्षा के लिए योद्धा भाव का प्रतीक है.
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या अब पूरी दुनिया के सनातन धर्मावलंबियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. उन्होंने बताया कि 2017 से पहले अयोध्या में टूटी-फूटी सड़कें, बिजली की किल्लत और गंदगी जैसी समस्याएं थीं. लेकिन डबल इंजन की सरकार बनने के बाद अयोध्या ने विकास की डबल स्पीड पकड़ी. आज अयोध्या फोरलेन सड़कों, आधुनिक रेलवे स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जुड़ चुकी है. दीपोत्सव जैसे आयोजनों ने अयोध्या की पहचान को वैश्विक मंच तक पहुंचा दिया है.
सीएम योगी ने आतंकवाद पर क्या बोला?
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीहनुमत कथा मंडपम सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हनुमानगढ़ी के वैभव को सुरक्षित रखने वाला स्थल होगा. यहां सत्संग और कथाओं के जरिए सनातन धर्म की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने हनुमानगढ़ी के नागा संन्यासियों और संतों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विधर्मियों के दौर में भी धर्म की रक्षा की.
सीएम योगी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उसका अंत नजदीक है और आतंकवाद ही उसके पतन का कारण बनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन यदि कोई छेड़े तो फिर उसे छोड़ा भी नहीं जाता. यह नीति हमें बजरंगबली से मिलती है.
शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को श्रद्धांजलि दी, जो हाल ही में पूर्वोत्तर सीमा पर शहीद हुए थे. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम पर स्मारक बनवाकर उन्हें सम्मान देती है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण 500 वर्षों के अंधकार का अंत है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संकल्प को पूरा करने वाला नेता बताया और कहा कि यह कार्य पहले की सरकारों के बस की बात नहीं थी. मुख्यमंत्री ने गोरक्षपीठ और अयोध्या के संबंधों को याद करते हुए कहा कि उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ, अशोक सिंहल और दिगंबर अखाड़े के महंत रामचंद्र दास जी महाराज जैसे लोगों के प्रयासों से आज श्रीराम लला का भव्य मंदिर साकार हो पाया है.
हनुमानगढ़ी अयोध्या का वह प्रमुख तीर्थ है जहाँ हनुमान जी की भव्य प्रतिमा विराजमान है. ऐसी मान्यता है कि भगवान राम के अयोध्या लौटने पर हनुमान जी ने यहीं निवास किया और अयोध्या की रक्षा का संकल्प लिया. हनुमानगढ़ी में नागा साधुओं की उपस्थिति इसे एक सैन्य छावनी जैसे रूप में प्रस्तुत करती है, जो धर्म रक्षा के प्रतीक के रूप में देखी जाती है. अब यहां बना श्रीहनुमत कथा मंडपम इस ऐतिहासिक स्थली को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. इस मौके पर कई संत-महंत, जनप्रतिनिधि, रामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी और भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी के विकास कार्यों में योगदान देने वालों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया.