CM योगी दौरे को लेकर Ghaziabad में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कई मार्ग किए बंद; BJP-RSS की समन्वय बैठक में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज यानी बुधवार को नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित संघ और भाजपा की समन्वय बैठक में भाग लेने आएंगे। सीएम के आने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। होली चाइल्ड चौराहा पर सर्वाधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने नासिरपुर रेलवे फाटक भी बंद करा दिया है।

नासिरपुर रेलवे फाटक को किया गया बंद

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कड़ी निगरानी के बीच बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र को संजय नगर से जोड़ने वाले महाराणा प्रताप मार्ग पर कई जगह बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस ने नासिरपुर रेलवे फाटक को भी बंद कर दिया है। 

इस मार्ग की एक लाइन को किया बंद

बताया गया कि नासिरपुर फाटक से होली चाइल्ड चौराहे की तरफ जाने वाले आरओबी की एक लेन को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस ने आज सुबह नासिरपुर फाटक के पास काम की तलाश में आने वाले कामगारों को भी भगा दिया।

Related Articles

Back to top button