CM मोहन यादव की झाबुआ को बड़ी सौगात: बनेगा मेडिकल कॉलेज, मरीजों को किया जाएगा एयर लिफ्ट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को झाबुआ और बड़वानी के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने झाबुआ में अखिल भारतीय भील महासम्मेलन में भाग लिया और कई बड़ी घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले को मेडिकल कॉलेज देने की घोषणा की, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट कर बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी।

झाबुआ में मेडिकल कॉलेज की घोषणा

सीएम ने अखिल भारतीय भील महासम्मेलन में घोषणा करते हुए कहा, “झाबुआ में जल्द ही एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अन्य शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा।” इस कॉलेज के बनने से न केवल स्थानीय लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्र में मेडिकल शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।

बच्चों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग

मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि झाबुआ के बच्चों को सरकारी स्तर पर पूरी सहायता मिलेगी, ताकि वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें और बड़े पदों पर पहुंच सकें।

सीएम मोहन यादव ने झाबुआ के विकास पर जोर देते हुए कहा कि यहां उद्योग-धंधे खोलने वालों को विशेष लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “झाबुआ के लोगों को इंदौर की तुलना में ज्यादा लाभ मिलेगा, ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ें और लोगों को अपने ही जिले में काम करने का मौका मिले।”

झाबुआ में भव्य स्वागत, पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम

झाबुआ में भव्य स्वागत, पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम झाबुआ पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने स्व. पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें पारंपरिक भील वेशभूषा में साफा बांधकर धनुष-बाण भेंट किया। मुख्यमंत्री भी इस पारंपरिक अंदाज में ढलते नजर आए।

बड़वानी में रोड शो और भोंगर्या हाट का उद्घाटन

झाबुआ के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से बड़वानी जिले के पानसेमल पहुंचे, जहां उन्होंने भव्य रोड शो किया। इस दौरान वे पारंपरिक आदिवासी परिधान में नजर आए। स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं और जयकारों के साथ स्वागत किया। बस स्टैंड पर आयोजित भोंगर्या हाट मेले में सीएम ने जनता को संबोधित किया और आदिवासी समुदाय के लिए नई योजनाओं की घोषणा की।

गंभीर मरीजों को किया जाएगा एयर लिफ्ट

सीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात करते हुए कहा कि झाबुआ और बड़वानी के गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट कर बड़े अस्पतालों में पहुंचाने की सुविधा दी जाएगी। इससे उन मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा, जिन्हें तत्काल मेडिकल सहायता की जरूरत होती है।

भव्य स्वागत में उमड़ी भीड़

सीएम मोहन यादव दोपहर करीब 2:15 बजे गोपालपुर हवाई पट्टी पहुंचे। यहां महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर समेत अन्य नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

झाबुआ और बड़वानी को नई उम्मीदें

मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं से झाबुआ और बड़वानी के लोगों में उत्साह का माहौल है। मेडिकल कॉलेज, मुफ्त कोचिंग, उद्योगों को बढ़ावा और मरीजों को एयर लिफ्ट करने जैसी योजनाओं से इन जिलों के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button