CM मोहन की सुरक्षा होगी और हाई, 3 नए DSP तैनात, कोटा हुआ पूरा

सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में तीन नए डीएसपी तैनात किए जाएंगे, जबकि एक डीएसपी को हटाया जाएगा. इसके आदेश गृह मंत्रालय की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. सीएम मोहन की सुरक्षा में यह बदलाव करते हुए अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा का कोट पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अफसरों में जितने पद खाली थे उनका कोटा अब पूरा हो गया है. पुलिस विभाग में हाल ही में कई अधिकारियों के ट्रांसफर हुए थे, जिसमें सीएम सुरक्षा के सभी मानक भी पूरे कर लिए गए हैं

सीएम मोहन की सुरक्षा में बदलाव 

दरअसल, एक दिन पहले ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 69 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए थे, जिसमें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक डीएसपी को हटाकर तीन नए अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गई है. हेमेंद्र सूर्यवंशी, सौरभ रत्नाकर, कार्णिक श्रीवास्तव और भैयालाल को सीएम मोहन की सुरक्षा में तैनात किया गया है. ये तीनों अधिकारी अभी अलग-अलग जिम्मेदारियों में थे, लेकिन अब इन्हें सीएम मोहन की सुरक्षा में तैनात किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा दस्ते में छह डीएसपी के पद स्वीकृत हैं, जिसमें फिलहाल दो पद खाली थे, लेकिन अब इन दोनों पदों को भी भर दिया गया है. जिसका आदेश जारी कर दिया गया है

दरअसल, पुलिस विभाग में अलग-अलग जिलों में पदस्थ 64 सहायक उपनिरीक्षकों को कार्यवाहक पदोन्नति दी गई है, लेकिन इनकी पदस्थापना अभी वर्तमान जिले में ही यथावत रखी गई है. पीएचक्यू समिति की तरफ से यह फैसला लिया गया है

बता दें कि मध्य प्रदेश में लंबे समय बाद एक साथ कई अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए थे. जिसमें यह बदलाव भी शामिल है. मोहन सरकार ने छिंदवाड़ा, भोपाल, रीवा, सतना, सागर, बालाघाट समेत कई जिलों में अधिकारियों की पदस्थापना में बदलाव किया था, जिसमें सीएम मोहन यादव की सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों को भी पूरा कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button