CM भजन लाल ने जूनियर अकाउंटेंट, पुलिस कांस्टेबल और CHO पदों के बांटे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में हजारों युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र दिए गए और 30,907 करोड़ रुपए के 76,574 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.  राजस्थान में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया. समारोह में जूनियर अकाउंटेंट, पुलिस कांस्टेबल, और सीएचओ पदों पर नियुक्ति पत्र बांटे गए. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने प्रिया राजावत को जूनियर अकाउंटेंट पद का पहला नियुक्ति पत्र सौंपा. साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रिया को आशीर्वाद भी दिया.

वित्त विभाग: अनिल शर्मा और पूजा मीणा को नियुक्ति पत्र दिया गया.
गृह विभाग: दीपक कुमार हुड्डा, कृष्ण कुमार गुर्जर, और भारती को पुलिस कांस्टेबल पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए.
स्वास्थ्य विभाग: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि 5268 सीएचओ को नियुक्ति पत्र देकर स्वस्थ समाज की दिशा में कदम बढ़ाया गया.
पुलिस विभाग: 3000 पुलिस कांस्टेबल नियुक्त किए गए, जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.

संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, “मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान के विकास पुरुष हैं. उन्होंने युवाओं के सपनों को साकार करने का वादा किया और उसे पूरा किया. पहले जहां पेपर लीक और भ्रष्टाचार युवाओं को निराश करते थे, वहीं अब विश्वास और प्रगति का माहौल है.” दिया कुमारी ने कहा, “राजस्थान का युवा देख रहा है कि मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था, वह पूरा कर रहे हैं. राष्ट्रीय युवा दिवस पर रोजगार उत्सव का आयोजन ऐतिहासिक है. आज हर क्षेत्र में युवाओं को नई संभावनाएं मिल रही हैं. हमारी सरकार के प्रयासों से राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में बड़ा योगदान मिल रहा है.” कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर 76,574 कार्यों का लोकार्पण किया. इन विकास कार्यों पर 30,907 करोड़ रुपए खर्च किए गए.

Related Articles

Back to top button