CM भजनलाल शर्मा ने BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, जानें वजह?

सीएम भजनलाल शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और सीआर पाटिल से मुलाकात की. उनकी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उसके साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की. प्रहलाद जोशी और सी.आर.पाटिल से मुलाकात कर प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी.

जेपी नड्डा से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं मुलाकात के दौरान सीएम शर्मा ने जेपी नड्डा को दिसंबर में जयपुर में होने वाले ‘राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024’ की तैयारियों की जानकारी दी. 

जल जीवन मिशन पर भी हुई चर्चा
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भेंट कर उनको राजस्थान में जल जीवन मिशन तथा ‘पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना’ (ई.आर.सी.पी.) की वर्तमान प्रगति एवं क्रियान्वयन के विषय में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही प्रदेश से संबंधित अन्य विकास कार्यों को लेकर उनके साथ वार्ता की.

मंत्री प्रहलाद जोशी से भी की मुलाकात
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य व सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी से भेंट की. वहीं राजस्थान में उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं, ऊर्जा क्षेत्र में नवाचारों, एवं कृषि उत्पादन में वृद्धि की विस्तृत जानकारी दी.

इसके अतिरिक्त राज्य में खाद्य सुरक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भविष्य की योजनाओं पर सार्थक चर्चा की. 

मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का जताया आभार
वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार की तरफ से पीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषि उन्नति योजना को मंजूरी दी गई है. जिसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है.

ये योजनाएं हैं- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पीएम-आरकेवीवाई) जो सतत कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए है, तथा कृषोन्नति योजना (केवाई) जो खाद्य सुरक्षा एवं कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के उद्देश्य से है. इन योजनाओं पर कुल ₹1,01,321.61 करोड़ का व्यय प्रस्तावित है. इस दूरगामी निर्णय के लिए पीएम मोदी का आभार.

Related Articles

Back to top button