
वडोदरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रवासी राजस्थानियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं लग रहा मैं वडोदरा में हूं. राजस्थान शक्ति भक्ति की वीर भूमि है. आप राजस्थान की मिट्टी से आज भी जुड़े हुए हैं.
हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में 16 महीने में कमियों को दूर किया है. मुख्यमंत्री ने ERCP यमुना समझौता जैसी योजनाओं का जिक्र किया. कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के बारे में बताया. राइजिंग राजस्थान में 37 लाख करोड़ के MoU हुए हैं. अब तक जितने भी पेपर हुए उनमें एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है.
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल ने अशोक गहलोत के प्रशिक्षण शिविर पर दिए वक्तव्य को लेकर कहा कि आप अपने आप को संभालिए. आप अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. सरदार वल्लभभाई पटेल की धरा केवड़िया का जिक्र करते हुए CM ने कहा कि हम ऐसे स्थान पर जा रहे हैं जहां एकता और अखंडता का संदेश मिलता है. गहलोत साहब देश के विचारों को देखो. ऐसे लोगों को देखो जिन्होंने देश को एकसूत्र में बांटा. आप उनके अच्छे विचार लेते तो आपकी दुर्गति नहीं होता. आपकी ऐसी मानसिकता आपको ले डूबी, आगे भी ले डूबेगी.