CM भजनलाल शर्मा दो दिवसीय प्रवास पर आज पहुंचेंगे उदयपुर, वाटर विजन-2047 कॉन्फ्रेंस में लेंगे भाग

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा 5.40 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. मंगलवार को यहां होने वाली वाटर विजन-2047 कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. सीएम की यात्रा को लेकर प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएम भजनलाल शर्मा सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम यहीं करेंगे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार 18 फरवरी को सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से द अनंता रिसोर्ट पहुंचेंगे और वहां अरावली कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर 12 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 12.30 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे

देश के जल प्रबंधन व संरक्षण पर चर्चा के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘वाटर विजन-2047’ का आयोजन 17 से 19 फरवरी तक झीलों की नगरी में होगा. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्रीगण व अधिकारीगण भाग लेंगे

कलेक्टर ने मेवाड़ की परंपरा के अनुसार अतिथि सत्कार पर विशेष जोर दिया. इससे पूर्व जिला कलक्टर मेहता ने अतिथियों के आगमन के लिए तय रूट अंबेरी से रेडिसन ब्लू तक का जायजा लिया और यहां अतिथियों के विश्राम एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. वहीं, आईजी राजेश मीणा व कलेक्टर ने उदय निवास जेटी से जग मंदिर तक का अवलोकन किया और जगमंदिर में होने वाले आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. यहां से सभी अधिकारी अनंता रिसोर्ट पहुंचे और यहां होने वाली राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. बैठक में भोजन एवं आवास, प्रोटोकॉल, स्वागत, कानून व यातायात, कॉन्फ्रेंस हॉल में समस्त व्यवस्थाएं के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए

Related Articles

Back to top button