CM भजनलाल शर्मा को धमकी देने वाले तक जेलकर्मी ने पहुंचाई थी मोबाइल सिम, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक जेल कर्मी और पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो आरोपी बीकानेर जेल में बंद है, जिन्हें बीकानेर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी आदिल के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि आदिल नशे का आदी है। वहीं धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक जेलकर्मी जगदीश प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है। जिसने आरोपी आदिल तक मोबाइल के लिए सिम पहुंचाई थी।

धमकी देने के मामले में इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी देने के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ। इधर, धमकी देने वाले के फोन को ट्रेस किया, तो यह बीकानेर जेल से सामने आया। इस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जेलकर्मी जगदीश प्रसाद, बंदी आदिल और मकसूद को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस ने अशरफ शाह और रफीम को जामसर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आदिल के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास और एनडीपीएस के 6 मामले दर्ज हैं। वहीं, दूसरे बंदी मकसूद के खिलाफ एनडीपीएस आर्म्स एक्ट सहित पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जेलकर्मी जगदीश प्रसाद की मिली भगत पाई गई। जिसनेे आदिल को सिम पहुंचाई थी।

बैरक संख्या 39 में आदिल के पास मिला था मोबाइल

बता दें कि गत शुक्रवार सुबह कंट्रोल रूम के फोन पर सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया। इस धमकी के बाद प्रदेश में हडकंप मच गया। फोन करने वाले मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कराई, तो यह बीकानेर जेल से आई। इस दौरान पुलिस तत्काल बीकानेर जेल पहुंची, जहां तलाशी ली गई। इस तलाशी में वार्ड नंबर 10 की बैरक संख्या 39 में बंदी आदिल के पास तलाशी में एक मोबाइल मिला। यह वहीं मोबाइल है जिसके जरिए आदिल ने सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी देने का फोन किया था। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धमकी देने के मामले में 9 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

बीते दिनों सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को अलग-अलग मामलों में जान से मारने की धमकी मिली। इस मामले में लापरवाही पाई जाने पर डीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान डिप्टी सीएम की धमकी वाले मामले में केंद्रीय कारागार जयपुर के डीएसपी इंद्र कुमार को हटाकर सीकर भेजा गया है। वहीं कारापाल भंवर सिंह, उपकारापाल रामचंद्र और मुख्य प्रहरी चैनदान चारण को निलंबित किया गया है। इसी तरह सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बीकानेर जेल के उप कारापाल जयसिंह, मुख्य प्रहरी विजय पाल, प्रहरी जगदीश प्रसाद और अनिल मीणा को निलंबित कर दिया।

Related Articles

Back to top button