CM भजनलाल शर्मा और शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात, कहा- राजस्थान में नवाचार किया जाएगा

सीएम भजनलाल शर्मा कृषि भवन पहुंचे. कृषि मंत्रालय में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से उन्होंने मुलाकात की. जहां कृषि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर  बातचीत हुई. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कृषि मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान में नवाचार किया जाएगा. 

राजस्थान की विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की.  मंत्री जी के सहयोग से विभिन्न नवाचार किए हैं. कृषि मंत्री ने आश्वास्त किया है  कि प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आएगी. 

वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए काफी काम किया है. राजस्थान सरकार PM आवास योजना में बेहतर काम कर रही है. लखपति दीदी के साथ-साथ सोलर दीदी और पर्यटन दीदी का नवाचार किया. इसके लिए भी राजस्थान सरकार को बधाई है. केंद्र सरकार PM मोदी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार को पूरा सहयोग देगी. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है.  कुछ लोग गरीबी हटाओ का नारा देते थे. लेकिन वर्तमान राजस्थान सरकार गरीबी हटाने के लिए काम कर रही है.

Related Articles

Back to top button