CM भजनलान को अचानक रास्ते में दिख गया पुराना दोस्त और फिर ऐसे निभाई दोस्ती…अधिकारी भी रह गए हैरान

Political News in Hindi, राजनीति न्यूज़ | राजनीति समाचार | Political Photos  and Videos| Political News Today for 26 March @Patrika News

बाड़मेर दौरे पर आए मुख्यमंत्री का काफिला एक व्यक्ति को देखकर रुका तो हर कोई हैरान रह गया। यह व्यक्ति शिक्षक लगा हुआ है जिसे देखते ही मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी रोकी और पास बुलाया। दरअसल, ग्राम पंचायत फागलिया के सगरवास में कार्यरत शिक्षक सुभाषचंद्र मंगलवार को बाड़मेर में मुख्यमंत्री की सभा देखने पहुंचे। सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जा रहे थे तो उनकी नजर सुभाषचन्द्र पर पड़ी और तुरंत गाड़ी रोक पास बुलाया और हाल-चाल पूछे।

RSS के कार्यक्रमों में बने थे साथी

सुभाषचन्द्र ने बताया कि भरतपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रमों में भजनलाल शर्मा और वह साथ रहा करते थे, तब से लेकर आज तक मुलाकात होती रहती है। बाड़मेर आए तो वह सभा में पहुंचा, जब मुख्यमंत्री ने बीच रास्ते अपने मित्र सुभाषचंद्र छीपा को देखा तो काफिला रोक मुलाकात कर उसकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने चालकना व सोनड़ी में भी इसी तरह मुलाकात कर अपने मित्र सुभाषचंद्र का हाल-चाल पूछा था।

मंगलवार को बाड़मेर दौरे पर रहे CM

बताते चलें कि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी बाड़मेर दौरे पर रहे। उन्होंने राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का आगाज महिला सम्मेलन कार्यक्रम से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 07 विभागों की 11 योजनाओं का शुभारंभ किया और 375 करोड़ रुपए इन योजनाओं में महिलाओं के खातों में हस्तांतरित किए।

Related Articles

Back to top button