
हरियाणा से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भारतीय संसद के प्रशिक्षण संस्थान PRIDE, Lok Sabha Secretariat द्वारा आयोजित किए जा रहे 36वें अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत लोकसभा में प्रशिक्षण के पश्चात हरियाणा विधानसभा के दौरे पर आए 13 देशों के 28 प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित हुए.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि न्यायसंगत विधायी प्रारूपण ही प्रभावी कानून का आधार है. इसलिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों के लिए बहुत उपयोगी हैं. इस अवसर पर प्रतिभागियों से बात करके उनके विचारों को जाना और उनके देशों की प्रणाली की जानकारी ली तथा कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.