
हरियाणा सरकार में मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विनेश फोगाट को सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी का भी ऑफर दिया गया था लेकिन, उन्होंने नगद पुरस्कार और प्लॉट का ऑप्शन चुना.
ओलंपियन और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार की ओर से 4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के तहत एक प्लॉट दिया जाएगा. वहीं इसको लेकर शनिवार (12 अप्रैल) को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट के सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी.
सीएम सैनी ने कहा, “ये कोई राजनीति का विषय नहीं है. विनेश फोगाट का मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का था और हमने उस समय भी कहा था कि विनेश हमारी बेटी है हम उसके सम्मान को कम नहीं होने देंगे. वह हमारी हीरो है और हम उसके सम्मान को बरकरार रखेंगे. विनेश डिमोरेलाइज न हो इसके लिए सरकार उसके साथ खड़ी है.”
‘विनेश फोगाट को देंगे सम्मान’
सीएम सैनी ने कहा कि हम उसको सम्मान देंगे. आज विनेश फोगाट विधायक हैं. हमने उनसे पूछा है कि उसमें की चीजें होती हैं आपको क्या चाहिए, जो भी वह लेना चाहें हम उन्हें देने को तैयार हैं.
‘सरकारी नौकरी का दिया था ऑफर’
इससे पहले हरियाणा सरकार में मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार (12 अप्रैल) को कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी जो वादा करते हैं, वह पूरा करते हैं. मंत्री गौरव गौतम ने आगे कहा, “विनेश फोगाट को सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी का भी ऑफर दिया गया था लेकिन, उन्होंने नगद पुरस्कार और प्लॉट का ऑप्शन चुना.”
उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा खेल में आगे आ रहे हैं और सरकार की ओर से उन्हें लगातार प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि 2036 में भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा. हरियाणा के युवाओं को 36 मेडल लाने का टारगेट दिया गया है.
खिलाड़ी को मेहनत का सम्मान ही असली जीत- फोगाट
वहीं पुरस्कार मिलने के ऐलान पर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले, यही असली जीत है. मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है. प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला. अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते और जिस संघर्ष का मैं हिस्सा रही हूँ, उसे देखते हुए मेरी जिम्मेदारियां अब सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हज़ारों सपनों की हैं जो खेल के जरिए एक सुरक्षित वातावरण में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.