‘CM कोमा में हैं, सरकार नहीं चल रही’-तेजप्रताप ने साधा निशाना, क्यों बार-बार उठ रहा नीतीश के हेल्थ का मुद्दा

बिहार की राजनीति इस वक्त गरमाई हुई है। जाले से बीजेपी विधायक और नीतीश कैबिनेट के मंत्री जीवेश मिश्रा पर पत्रकार (यूट्यूबर) की पिटाई का आरोप लगा तो विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद पीड़ित को लेकर दरभंगा थाने पहुंचे और मंत्री पर एफआईआर दर्ज करवाई। इसी बीच पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चौंकाने वाला बयान देकर माहौल और गरमा दिया।

तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा-“यह जेडीयू-भाजपा का गुंडा राज है। मुख्यमंत्री अब कोमा में जा चुके हैं और उनसे सरकार नहीं चल रही है।” उनके इस बयान के बाद एक बार फिर सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर विपक्षी हमले तेज हो गए हैं। तेजस्वी और राहुल गांधी भी कई बार नीतीश हेल्थ को लेकर तंज कस चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि चुनाव से पहले विपक्ष क्यों मुख्यमंत्री नीतीश के हेल्थ को लेकर हमलावर है।

क्यों विपक्ष बार-बार सीएम नीतीश की हेल्थ पर कर रहा अटैक?

बीते कुछ महीनों से सीएम नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। कभी उनके गिरने की घटनाओं का हवाला दिया जाता है, तो कभी सार्वजनिक मंच पर उनकी थकान या भूलने की आदत को मुद्दा बनाया जाता है। तेजप्रताप का “कोमा” वाला बयान इसी कड़ी को और आगे बढ़ाता है।

अभी हाल ही में राजद सांसद सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह (नीतीश) ‘चिकित्सकीय रूप से तो जिंदा हैं’, लेकिन ‘दिमागी रूप से मृत हो चुके हैं।

नीतीश कुमार 74 साल के हैं। कई सार्वजनिक मौकों पर नीतीश कुमार के व्यवहार के बाद विपक्ष उनके स्वास्थ्य को लेकर निशाना साध रहे है। हालांकि नीतीश के बेटे निशांत कुमार का कहना है कि उनके पिता बिल्कुल फिट एंड फाइन हैं।

Related Articles

Back to top button