CM रेखा गुप्ता ने 700 करोड़ के विकास मिशन का किया ऐलान, कहा- ‘दिल्ली में झुग्गियों के बदलेंगे दिन’

सीएम रेखा गुप्ता के मुताबिक पिछली सरकार ने झुग्गी में रहने वालों की कभी परवाह नहीं की. उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा गया. जबकि हमारी सरकार जमीनी बदलाव के लिए काम कर रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (8 अप्रैल) को शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर कई विकास कार्यों का निरीक्षण और उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार झुग्गीवासियों को पक्की सड़कें, साफ पानी, बच्चों के लिए पार्क और बेटियों की पढ़ाई के लिए स्कूल जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. 

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इस साल के बजट में डूसिब (दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड) को झुग्गियों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का विशेष फंड दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकारों ने झुग्गी में रहने वालों की कभी परवाह नहीं की. उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा गया, लेकिन अब दिल्ली सरकार जमीनी बदलाव के लिए काम कर रही है। ​दिल्ली में बहुत जल्द झुग्गियों के दिन बदलेंगे.’ 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुर्वेदिक कैंप में डूसिब द्वारा तैयार की गई 40 नई गलियों का उद्घाटन किया और बताया कि इन इलाकों में स्वच्छ और सुरक्षित आवास के साथ जल निकासी, सड़कें, पार्क और स्कूल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ निर्माण नहीं बल्कि सभी के जीवन स्तर में सुधार लाना है. 

झुग्गियों में इन सुविधाओं को होगा विकास 

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग क्षेत्र में जल, सड़क, नाला, स्वच्छता और विद्युत से जुड़ी कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं. 

सीएम ने सिंगलपुर चौक पर पीडब्ल्यूडी द्वारा ज्ञानशक्ति रोड पर सेंट्रल वर्ज का सौंदर्यीकरण, बीसी (ईस्ट) में डीजेबी द्वारा नई जल पाइपलाइन डालना, एमसीडी द्वारा एच नंबर 17 से 32 और 49 से 64 तक दो नई गलियों का निर्माण, बीसी और बीबी (ईस्ट) ब्लॉक में स्पीड ब्रेकर लगाना, आंबेडकर नगर में तीन नई गलियों (गली संख्या 5, 9 और 11) का निर्माण, शालीमार गांव की गली नंबर 1 की मरम्मत की योजना, डीए ब्लॉक में सभी विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण और हैदरपुर श्मशान घाट रोड की स्थिति का मूल्यांकन शामिल हैं. 

हर गली-मोहल्ले तक पहुंचेगा विकास- रेखा गुप्ता 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर गली-मोहल्ले तक विकास पहुंचे और लोग बेहतर, सुंदर और सुविधाजनक जीवन जी सकें. सरकार हर क्षेत्र में जाकर काम का जायजा ले रही है. ताकि लोगों के जीवन में असली बदलाव आ सके.

Related Articles

Back to top button