CM योगी करेंगे पहले कल्याण मंडपम और हाथी रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन

मुख्यमंत्री सोमवार को दोपहर बाद शहर पहुंचेंगे। सबसे पहले वह खोराबार में बने शहर के पहले सरकारी विवाह भवन कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद चिड़ियाघर जाएंगे। वहां हाथी रेस्क्यू सेंटर, कॉफी टेबल बुक, डाक्यूमेंट्री गैलरी, तितली घर का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौर पर सोमवार को गोरखपुर आएंगे। इस दौरे पर वह विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में भाजपा के संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और संबंधित विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सोमवार को दोपहर बाद शहर पहुंचेंगे। सबसे पहले वह खोराबार में बने शहर के पहले सरकारी विवाह भवन कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद चिड़ियाघर जाएंगे। वहां हाथी रेस्क्यू सेंटर, कॉफी टेबल बुक, डाक्यूमेंट्री गैलरी, तितली घर का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही रेस्क्यू कर लाए गए बाघ, तेंदुए और भेड़िए को बाड़े में छोड़ा जाएगा।

सीएम पीलीभीत से लाए गए बाघ का नामकरण भी करेंगे। यहां से वह योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह जाएंगे, जहां भाजपा के संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। मंगलवार को जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

Related Articles

Back to top button