CM मोहन यादव ने किया मां अहिल्या बाउली का लोकार्पण, ऑपरेशन सिंदूर पर भी दिया ये बयान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में मां अहिल्या बावली का लोकार्पण किया. यह बावड़ी 200 साल पहले देवी अहिल्याबाई होलकर द्वारा बनवाई गई थी और इसका जीर्णोद्धार इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से किया गया है

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रविवार को इंदौर में कनाडिया में स्थित मां अहिल्या बाउली (Maa Ahilya Baoli) का लोकार्पण किया. जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कराया है. जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) ने बताया कि होलकर कालीन बावड़ी (Holkar Carpet Baoli) का निर्माण लगभग 200 साल पहले देवी अहिल्याबाई द्वारा कराया गया था

यह बावड़ी वर्तमान में अत्यंत जीर्णशीर्ण दशा में थी, जिसे जीर्णोद्धार उपरांत नया स्वरूप प्रदान किया गया है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस कार्य पर प्रसन्नता जताई और कहा कि देवी अहिल्या के परोपकारी कार्य हमें आज भी प्रेरणा देते हैं

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने यहां पर शिव मंदिर में पूजन भी किया और मां अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए लोकार्पण भी किया. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर भी इस अवसर पर मौजूद थे

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले मोहन यादव

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार की खुली छूट की बदौलत भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी अड्डे तबाह करके पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के दुश्मन के नापाक इरादों से निपटने का इंतजाम पहले ही कर लेती है.

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली सरकार बनी तो कई लोगों ने पूछा था कि राफेल विमानों के सौदे के लिए इतनी बड़ी धनराशि क्यों खर्च की जा रही है? हमने देखा कि जब भारत का दुश्मन सीमाओं पर खड़ा था तो राफेल विमानों और आधुनिक सैन्य उपकरणों और तकनीकों से लैस हमारे सशस्त्र बलों ने आतंकी अड्डों को तबाह करके वर्षों पुराना हिसाब चुकता कर दिया

Related Articles

Back to top button