
भजनलाल सरकार प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों को जल्द ही बड़ा तोहफा देने जा रही है। इसको लेकर संभावना है कि प्रदेश में जल्द ही बड़े स्तर पर विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर सीएम भजनलाल ने 4 अप्रैल को एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारियो को बुलाया गया है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद सीएम भजनलाल भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ी घोषणा करेंगे।
बीते दिनों भर्ती परीक्षाओं को लेकर सीएम ने किया था ऐलान
सीएम भजन लाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली 4 अप्रैल की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। बीते दिनों सीएम भजनलाल ने प्रदेश में रोजगारों के अवसर बढ़ाने को लेकर कई अहम घोषणाएं की थी। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 में 10 हजार स्कूली शिक्षकों, 4 हजार पटवारियों, 10 हजार पुलिसकर्मियों और 1750 वन विभाग कर्मियों की भर्ती करने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भी बीते दिनों बजट में युवाओं को नौकरी देने का ऐलान किया था। उन्होंने विधानसभा में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इसके चलते ही 4 अप्रैल को होने वाली बैठक को इससे जोड़कर माना जा रहा है।
सीएम की मौजूदगी यह हो सकते है फैसले
प्रदेश के बेरोजगारों के लिए 4 अपे्रल की बैठक काफी अहम हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम की घोषणा के अनुसार प्रदेश में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों और भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर चर्चा हो सकती है। बैठक के बाद प्रदेश में बड़े स्तर पर सरकारी भर्तियों का पिटारा खुल सकता है। बैठक के दौरान भर्ती नियमों में सुधार, पारदर्शी चयन प्रक्रिया और नियुक्तियों को लेकर भी कई बड़े फैसले हो सकते है।