CET 2025: सीईटी अभ्यर्थियों को हरियाणा सरकार देगी फ्री यात्रा सुविधा, चलेंगी 9000 बसें, ऐसे करें बुकिंग

हरियाणा सरकार ने सीईटी 2025 को लेकर ट्रांसपोर्ट से जुड़े फैसले लिए हैं. सरकार ने परीक्षा के लिए बसें, शटल, हेल्पलाइन और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देकर लाखों युवाओं को बड़ी राहत दी है. हरियाणा सरकार ने CET-2025 परीक्षा में शामिल हो रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने 26 और 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 9000 बसों का संचालन सुनिश्चित किया है. इन सभी बसों में अभ्यर्थियों को बिल्कुल निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इतना ही नहीं, महिला अभ्यर्थियों के साथ एक सहायक को भी मुफ्त यात्रा की अनुमति दी गई है.

शहर से परीक्षा केंद्र तक मुफ्त शटल सेवा

राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों की सुविधा और उनकी अंतिम मील की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बस अड्डों से परीक्षा केंद्रों तक निशुल्क शटल बस सेवा उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अभ्यर्थी परिवहन की कमी या असुविधा की वजह परीक्षा में शामिल होने से रह न जाए. यह सेवा उन परीक्षार्थियों के लिए लाभकारी होगी जो दूरदराज के क्षेत्रों से आते हैं और जिन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परिवहन संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

इस योजना के तहत शटल बसें समय पर और व्यवस्थित रूप से संचालित की जाएंगी, ताकि परीक्षार्थी समय पर अपने केंद्रों तक पहुंच सकें. यह कदम शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है.

बुकिंग के लिए पोर्टल चालू

परिवहन विभाग ने ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपने जिले से परीक्षा केंद्र तक की यात्रा की बुकिंग पहले से कर सकते हैं. इससे उन्हें यात्रा के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

जिलावार हेल्पलाइन नंबर भी होंगे जारी

सरकार ने बताया है कि सभी जिलों में अभ्यर्थियों की सहायता के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे. इन नंबरों पर अभ्यर्थी किसी भी तरह की जानकारी या सहायता के लिए संपर्क कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “हमने पूरी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की है ताकि हमारे बच्चे एक जिले से दूसरे जिले में आसानी से पहुंच सकें. चाहे CET की परीक्षा हो या कोई और चुनौती, हमारी सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ है. मैं सभी परीक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.”

Related Articles

Back to top button