संचालक की बात न मानने पर गुस्साए युवक ढाबे के बाहर आ गए और सड़क पर हवाई फायरिंग करने लगे। इसके बाद दोनों आरोपी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए।
ढाबे के बाहर हुई फायरिंग-
दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ रोड स्थित ब्लू स्टार ढाबे के बाहर बीती रात को दो कार सवारों ने हवाई फायरिंग कर दी। ढाबा संचालकों का आरोप है कि पहले खान ना देने पर दोनों ने उनके साथ गाली-गलौच की और बाद में आरोपी रोड पर हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने ढाबा संचालक की शिकायत पर दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के भिवानी-महेंद्रगढ़ रोड पर एक ढाबे पर रात ढ़ाई बजे दो कार सवार युवक खाने के लिए आए। उस दौरान ढाबे पर ग्राहकों की काफी भीड़ थी और सभी खाने के लिए इंतजार कर रहे थे। उक्त दोनों युवकों ने ढाबे के कर्मचारियों से पहले उन्हें खाने देने की बात कही। इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। झगड़ा देखकर संचालक योगराज व विकास सांगवान उनके पास पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया।
खाना आने में लगेगा समय-
उन्होंने कहा कि खाना आने में समय लगेगा, अगर ज्यादा जल्दी है तो आगे वाले ढाबे पर खाना खा लो। इसके बाद उक्त युवक उनके साथ गाली-गलौच करने लगे। संचालक के बात नहीं मानने पर दोनों युवक गुस्सा हो गए और ढाबे के बाहर रोड पर आकर हवाई फायरिंग की। इसके बाद आरोपी कार में सवार होकर वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर डायल 112 व शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और होटल संचालक योगराज की शिकायत पर आरोपियों केखिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – HARYANA: पुलिस जवान पर पत्नी की हत्या का आरोप, आरोपी को पत्नी पर था शक.