बोनस के लिए भिलाई में बीएसपी कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस


Social media में जिस तरह से मशाल रैली को लेकर कर्मियों के बीच से प्रतिक्रिया आ रही है, उससे National Joint Committee for Steel (एनजेसीएस) की बैठक में शामिल होने वाले श्रमिक नेता भी दबाव में है। वहीं दूसरी ओर प्रबंधन पर कोई दबाव नहीं है। कर्मियों में फूट होने की वजह से हड़ताल सफल होती नहीं है और किसी तरह काम या उत्पादन प्रभावित नहीं होता।

बीएसपी कर्मियों को मिले सम्मानजनक बोनस
BSP एटक महासचिव विनोद सोनी का कहना है कि सेल-बीएसपी कर्मियों को सम्मानजनक बोनस दिया जाना चाहिए। सेल में कर्मियों की संख्या कम हुई है, लेकिन उत्पादन बढ़ा है।

फार्मूला बदलने की मांग
बोनस के संबंध में एनजेसीएस की बैठक मंगलवार को Delhi में है। यूनियन नेता चाहते हैं कि प्रबंधन पुराने फार्मूले की जगह नया फार्मूला पेश करे। इसके बाद बोनस पर चर्चा शुरू हो। वे इसको लेकर पहले भी मांग कर चुके हैं।
भिलाई इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा सेल प्रबंधन बोनस के फार्मूले को बदलने की मांग पर सहमत हुआ था। कर्मियों की मांग भी यही है। ऐसे में एनजेसीएस की बैठक में प्रस्ताव क्या रखा जाता है, सबकुछ उस पर निर्भर करेगा।
एचएमएस, बीएसपी के महासचिव प्रमोद मिश्रा ने कहा सीधे खाते में राशि डालना गलत परंपरा कम से कम 43,526 रुपए बोनस दिया जाना चाहिए। प्रबंधन के प्रस्ताव को यूनियन नेता खारिज कर देते हैं, तो खाते में राशि डालने की नई परंपरा बना ली गई है।

Related Articles

Back to top button