BJP से मिले कारण बताओ नोटिस पर अनिल विज का बड़ा बयान, ‘ठंडे पानी से नहाकर….’

 हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि वो तीन दिनों से बेंगलुरू में थे. घर जाकर वो तसल्ली से बैठेंगे और पार्टी के कारण बताओ नोटिस का जवाब दे देंगे.

पार्टी की तरफ से मिले कारण बताओ नोटिस पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस नोटिस की जानकारी उन्हें मीडिया की तरफ से मिली लेकिन इसका जवाब वो मीडिया के माध्यम से नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि नोटिस मिला है तो इसका जवाब दे देंगे.

हरियाणा के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा, ”मैं तीन दिन से बेंगलुरु में था. मैं वहां से आया हूं, घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा और बैठकर जवाब लिख दूंगा और फिर हाईकमान को भेज दूंगा.”

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने अनिल विज को भेजा नोटिस

उनसे जब पूछा गया कि कहा जा रहा है कि सीएम नायब सिंह सैनी की सहमति से नोटिस दिया गया है. इस पर उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता कि क्या किसकी सहमति से है.” हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की तरफ से भेजे गए नोटिस का जवाब अनिल विज को तीन दिनों में देने के लिए कहा गया है. 

अनिल विज को भेजे गए नोटिस में क्या?

हरियाणा के मंत्री अनिल विज को भेजे गए नोटिस में लिखा गया, ”यह सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं. यह गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. आपसे अपेक्षा है कि तीन दिन में आप इस मसले पर लिखित स्पष्टीकरण देंगे.”

बता दें कि हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री विज ने कुछ दिन पहले ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से इस्तीफे की मांग की थी. बडोली के खिलाफ रेप के मामले में एफआईआर दर्ज हुआ था, इसी के बाद अनिल विज ने इस्तीफे की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम सैनी को लेकर भी कुछ टिप्पणी की थी.

Related Articles

Back to top button