पार्टी ने कहा- नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से कोई विरोध नहीं है, जो अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ कुछ नहीं है, तो महायुति का हर उम्मीदवार भाजपा का उम्मीदवार है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नवाब मलिक, मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा से उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार नहीं करेगी.
पार्टी के मुंबई प्रमुख ने कहा है कि पार्टी ने अपना रुख “बहुत साफ” कर दिया है और भले ही उनके महायुति गठबंधन सहयोगियों को कोई भी उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, लेकिन उन्होंने पहले भी नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया है, उनका कहना है कि उन पर दाऊद इब्राहिम से संबंध होने का आरोप है.
पार्टी ने नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने का आरोप लगाया
उन्होंने खुद से बनाए गए वीडियो में कहा, “हमने बार-बार दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े लोगों के बारे में अपना रुख स्पष्ट किया है. यह बात देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही कही है और अब मैं भी यही कह रहा हूं. इसलिए, नवाब मलिक के लिए प्रचार करने का सवाल ही नहीं उठता. इस मुद्दे पर भाजपा का रुख बिल्कुल साफ है. हमारा मानना है कि महायुति के सभी सहयोगियों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, जिसे वे चाहें, लेकिन यहां सवाल एनसीपी के अधिकृत उम्मीदवार नवाब मलिक का है, जिन्हें टिकट दिया गया है.”
उन्होंने आगे बताया कि उनका नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से कोई विरोध नहीं है, जो एनसीपी (अजित पवार) उम्मीदवार के तौर पर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा, “अब सवाल सना मलिक को समर्थन देने का है, क्योंकि वह भी महायुति की उम्मीदवार हैं. हमारा मानना है कि किसी के खिलाफ कुछ नहीं है, तो ऐसा ही होना चाहिए और महायुति का हर उम्मीदवार भाजपा का उम्मीदवार है.”
नवाब मलिक ने एनसीपी (अजित पवार) के उम्मीदवार के तौर पर भरा पर्चा
इससे पहले मंगलवार को नवाब मलिक ने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था. इससे पहले उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया था. वर्तमान में विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के पास है.
मलिक ने एनसीपी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं (उपमुख्यमंत्री) अजित पवार, एनसीपी नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी नेता सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं. उन्हें मुझ पर (चुनाव जीतने के लिए) भरोसा किया है…बड़ी संख्या में मतदाता मेरा समर्थन करेंगे.”
भाजपा एनसीपी (अजित पवार) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के साथ गठबंधन में है, जिसे महायुति गठबंधन कहा जाता है. राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए दूसरा प्रमुख गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) है, जिसमें कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जबकि सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं.