
Bihar JDU Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता दल यूनाइटेड ने 57 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के दल जनता दल यूनाइटेड ने प्रत्याशियों पहली सूची जारी कर दी है. जदयू की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम नाम नहीं है.
जदयू ने गायघाट सीट से कोमल सिंह को टिकट दिया है. वह लोजपा(आर) सांसद वीणा देवी की बेटी हैं. कोमल सिंह के पिता दिनेश सिंह जेडीयू से एमएलसी हैं.
जेडीयू नेबरबीघा के सिटिंग विधायक सुदर्शन कुमार का टिकट काट दिया है. बरबीघा से कुमार पुष्पंजय जदयू प्रत्याशी होंगे.
यहां देखें प्रत्याशियों की लिस्ट
- सोनबरसा – रत्नेश सदा
- बहादपुर – मदन सहनी
- गायघाट – कोमल सिंह
- वैशाली – सिद्धार्थ पटेल
- महनार – उमेश सिंह कुशवाहा
- सरायरंजन – विजय कुमार चौधरी
- राजगीर – कौशल कुमार
- हरनौत – हरिनारायण सिंह
- मोकामा – अनंत सिंह
- फुलवारी – श्याम रजक
- आलम नगर – नरेंद्र नरायण यादव
- मसौढ़ी – अरुण सिंह को प्रत्याशी बनाया है.