Bihar Chunav 2025: एयरपोर्ट, वंदे भारत, नई रेल लाइन, बिहार को फिर बड़ी सौगात देने आ रहे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा सीमांचल क्षेत्र के लिए खास है. पूर्णिया में प्रधानमंत्री की एक जनसभा भी होगी. इसके जरिए सीमांचल के वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश होगी. बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले लगातार प्रधानमंत्री दौरा कर रहे हैं. एक बार फिर पीएम मोदी 15 सितंबर को बिहार दौरा पर आने वाले हैं. बिहार के पूर्णिया हवाई अड्डा को वे उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीमांचल के बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट से उड़ान सेवा की शुरुआत होगी. इसके साथ ही वे राज्य को नई वंदे भारत एक्सप्रेस, नई रेल लाइन आदि कई योजनाओं की सौगात देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा सीमांचल क्षेत्र के लिए खास है. पूर्णिया में प्रधानमंत्री की एक जनसभा भी होगी. इसके जरिए सीमांचल के वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश होगी ताकि चुनाव में एनडीए को फायदा मिल सके. पूर्णिया में जनसभा होगी लेकिन अररिया, कटिहार और किशनगंज जैसे पड़ोसी जिलों से भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. 

बीजेपी नेता ने सभा स्थल का लिया जायजा

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है तो इसके चलते लगातार बीजेपी से जुड़े नेता तैयारियों को देख रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पूर्णिया पहुंचे थे. पूर्णिया में जहां पीएम मोदी की सभा होनी है उस स्थल का निरीक्षण किया. 

दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए चार जिलों से लाखों की संख्या में आएंगे. प्रधानमंत्री पूर्णिया के एसएसबी कैंप मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे.

एयरपोर्ट का भी जोरशोर से हो रहा काम

सबसे बड़ी बात है एयरपोर्ट का उद्घाटन होना, इसको लेकर अधिकारी भी अलर्ट मोड में हैं. जोरशोर से काम चल रहा है जो अंतिम चरण में है. लगातार तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. अभी कुछ दिन पहले ही एक हाई लेवल बैठक हुई थी. इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे. 

एयरपोर्ट भवन के लिए चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई थी. साथ ही बैठक में पूछा गया था कि कितने दिनों में यह हैंडओवर हो जाएगा. बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने कहा था कि पांच सितंबर तक एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button