AUS vs SK: स्टीव स्मिथ कप्तान, तो ट्रेविस हेड को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी; श्रीलंका में इस धाकड़ टीम के साथ खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

AUS vs SL Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम का का श्रीलंका दौरा 29 जनवरी से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 29 जनवरी से शुरू होगी. उस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो गया है, जिसमें पैट कमिंस दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है, वहीं ट्रेविस हेड टीम के उपकप्तान होंगे. दरअसल पैट कमिंस जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके कारण उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आराम लिया है. कमिंस की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से रौंदा था.

स्टीव स्मिथ को फिर से कप्तानी मिली है, ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान होंगे. भारत के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी को एक और मौका दिया गया है. सैम कोंस्टस ने टीम इंडिया के खिलाफ अपने डेब्यू में 60 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. हालांकि उसके बाद वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. फिर भी वो श्रीलंका के खिलाफ शृंखला के लिए टीम में जगह सुरक्षित रखने में सफल रहे हैं.

सिडनी टेस्ट में 10 विकेट और पूरी सीरीज में 3 मैच खेलकर 21 विकेट चटकाने वाले स्कॉट बोलैंड तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे होंगे. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बोलैंड को मिचेल स्टार्क और शॉन एबट का साथ मिल रहा होगा. टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट की दो पारियों में 57 और 39 रन की पारी खेलने वाले डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर ने भी टीम में अपना स्थान सुरक्षित रखा है. चूंकि यह 2 टेस्ट मैचों की सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में स्पिन गेंदबाजों को तरजीह दी गई है. नाथन लायन स्पिन गेंदबाजी अटैक को लीड करेंगे, जिसमें उन्हें टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन का साथ मिल रहा होगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका दोनों टेस्ट गॉल स्टेडियम में खेले जाएंगे. जब आखिरी बार कंगारू श्रीलंका दौरे पर आए थे, तब मेजबान श्रीलंका ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था.

Related Articles

Back to top button