दिल्ली विधानसभा में बदली अरविंद केजरीवाल की सीट.

दिल्ली में विधानसभा सत्र की शुरुआत आज हो गई. सत्र की शुरुआत काफी हंगामेदार रही जिस वजह से कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित भी करना पड़ा.

मुख्यमंत्री पद छोड़ने की वजह से दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सीट बदल गई है. पहले अरविंद केजरीवाल की सीट संख्या 1 थी. अब 41 नंबर सीट पर बैठेंगे. जबकि मंत्री से मुख्यमंत्री बनीं आतिशी पहले 19 नंबर सीट पर बैठती थी, अब 1 नंबर सीट पर बैठेंगी.

उपमुख्यमंत्री के तौर पर मनीष सिसोदिया पहले अरविंद केजरीवाल के ठीक बराबर में सीट नंबर 2 पर बैठते थे. अब भी केजरीवाल के साथ लेकिन सीट नंबर 40 पर बैठेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी के बराबर में सीट नंबर 2 पर सौरभ भारद्वाज बैठेंगे.

विधानसभा को संबोधित करेंगे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आज (26 सितंबर) शाम विधानसभा को संबोधित करने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वह शाम 4 बजे सदन को संबोधित करेंगे. इस्तीफे के बाद पहली बार वह सदन में अपनी बात रखने जा रहे हैं.

बीजेपी ने की कैग की रिपोर्ट पेश करने की मांग

बता दें कि दिल्ली में दो दिवसीय विधानसभा का सत्र  हंगामे के साथ शुरू हुआ. इस दौरान बीजेपी और आप के नेता एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे जिस वजह से सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर रामनिवास गोयल ने उन नेताओं के नाम सूचीबद्ध किए जिन्हें मुद्दे उठाने थे जिसपर बीजेपी के नेताओं ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके भी मुद्दे उठाए जाएं.

बीजेपी विधायकों ने सीएजी रिपोर्ट पेश करने की मांग की है. एलजी सचिवालय ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र और वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा को चिट्ठी लिखी है जिसमें अनुरोध किया गया कि इस मामले को सीएम के ध्यान में लाने के बाद वे सत्र के दौरान विधानसभा में शीर्ष लेखा परीक्षक सीएजी की लंबित रिपोर्टें पेश करें.

ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि  हंगामे के बीच बीजेपी के सभी विधायकों को सदन से मार्शल आउट किया गया. हालांकि वे बाद में वापस आ गए. आज आतिशी का फ्लोर टेस्ट होना है.

Related Articles

Back to top button