UP में बीजेपी के नए अध्यक्ष की चर्चा के बीच भूपेंद्र चौधरी ने पीएम के बाद गृहमंत्री से की मुलाकात, क्या हैं संकेत?

UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी नए अध्यक्ष का ऐलान जल्द कर सकती है. इस बीच मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के नए अध्यक्ष के ऐलान की अटकलों के बीच मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिल्ली में अहम मुलाकातें की हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे.

माना जा रहा है कि इसी हफ्ते यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है. इस रेस में कई नाम चल रहे हैं. दावा है कि बीजेपी दोबारा भूपेंद्र पर ही भरोसा जता सकती है.

नए अध्यक्ष की चर्चा के बीच भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी दिल्ली में हैं. सूत्रों की मानें तो वह भी कुछ अहम मुलाकातें कर सकते हैं. यूपी में बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर बीते करीब 1 साल से कवायद चल रही है. हालांकि अभी तक फैसला नहीं हो सका है.

Related Articles

Back to top button