RAJASTHAN: वाहन चोरों के खिलाफ अलवर पुलिस ने की कार्रवाई, बाइक चोर को किया गिरफ्तार.

शहर अलवर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर दो चोरी की बाइक बरामद की हैं।

अलवर शहर में हो रही चोरी –

अलवर शहर में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अब पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। पुलिस बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है। ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर दो चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने तीन बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा किया।

Alwar News: Alwar police arrested a bike thief and recovered two bikes

हेड कांस्टेबल का बयान आया सामने-

कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल रामवीर ने बताया कि परिवादी ने थाने पर आकर शिकायत दी कि उसकी बाइक कटले में खड़ी हुई थी, जिसको कोई चोरी करके ले गया। परिवादी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

इसके बाद कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल रामवीर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि चोरी की बाइक लेकर एक युवक कोर्ट परिसर के बाहर खड़ा हुआ है और बाइक बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस जाप्ता मौके के लिए रवाना हुआ। मौके पर पहुंचकर पुलिन टीम ने युवक को पकड़ा लिया। पुलिस को आरोपी युवक के पास से दो बाइक बरामद हुईं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने तीन बाइक चोरी की वारदात का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी कमल निवासी हादर हेडा बड़ौदा मेव को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – RAJASTHAN: सीकर के गांव के पास खेत में अचानक टूटे बिजली के तार, तीन पशुओंं की हुई मौत.

Related Articles

Back to top button