दिल्ली एलजी की ओर से जांच के आदेश दिए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से परेशान है, क्योंकि वह दिल्ली चुनाव हार रही है.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के तहत रजिस्ट्रेशन से संबंधित आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है. दिल्ली की महिला मतदाताओं को प्रति माह 2,100 रुपये देने का वादा करने के बाद AAP की ओर से यह रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जा रहा है. उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से यह जांच करने को कहा है कि क्या कोई ‘अनधिकृत व्यक्ति’ दिल्ली की महिलाओं को प्रस्तावित 2,100 रुपये प्रति माह के लिए फॉर्म भरवा रहा है.
दिल्ली एलजी की ओर से जांच का आदेश दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से परेशान है, क्योंकि वह दिल्ली चुनाव हार रही है. महिला सम्मान कार्ड, संजीवनी योजना के लिए लाखों लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. कई भाजपा नेताओं ने मुझे फोन करके कहा- हमारे लिए चुनाव खत्म हो गया है. इसके बाद उन्होंने पंजीकरण शिविरों पर उत्पात मचाना शुरू किया है. इन योजनाओं के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन रोकने के लिए वे हमारे शिविरों में गुंडे भेज रहे हैं. उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस को कैंपों में भेजा.’