देशभर में मौसम में बदलाव हो रहा है. मानसून धीरे धीरे विदा हो रहा है. हालांकि अक्टूबर में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.
मानसून की विदाई के बाद दिल्ली NCR के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 अक्टूबर को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा.तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, वेस्ट राजस्थान के बचे हुए हिस्से से दक्षिण पश्चिमी मानसून ने विदा ले ली है.
जल्द ही मानसून पश्चिमी यूपी, मध्य प्रदेश ,राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के बचे हुए अन्य हिस्सों से भी विदा हो जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी में मौसम के शुष्क बना रहेगा. वहीं, प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्सों समेत गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया आदि में बूंदाबांदी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार मधुबनी, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, कैमूर, रोहतास और बक्सर में बारिश के आसार हैं.
झारखंड में भी बारिश और व्रजपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर 4 और 5 अक्टूबर को बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, , 4 और 5 अक्टूबर को नॉर्थ ईस्ट रीजन में बारिश की संभावना है.
वहीं, 6 से 8 अक्टूबर को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इस समय नॉर्थ बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. जिस वजह से यहां पर बारिश हो रही है.