
सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बबराल गांव के ऊपर शाम करीब 7:15 बजे एक ड्रोन जैसा उड़ने वाला डिवाइस कई मिनट तक मंडराता रहा. इसके बाद वह वापस पाकिस्तान की दिशा में लौट गया.
जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में रविवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे इलाकों में संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई. सुरक्षा बलों के मुताबिक ये ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए, कुछ मिनट तक मंडराए और फिर वापस लौट गए. ड्रोन की मौजूदगी के बाद सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया.
नौशेरा सेक्टर में ड्रोन दिखते ही सेना की फायरिंग
राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में LoC के पास गनिया-कलसियां गांव के ऊपर शाम करीब 6:35 बजे ड्रोन की गतिविधि देखी गई. अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन को देखते ही सेना के जवानों ने मशीनगनों से फायरिंग की.
तेरयाथ और कलाकोट इलाके में भी ड्रोन
इसी समय राजौरी जिले के तेरयाथ क्षेत्र के खब्बर गांव में भी एक अन्य ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली. यह ड्रोन कलाकोट के धरमसाल गांव की दिशा से आया और आगे भरख की ओर बढ़ गया. ड्रोन में ब्लिंकिंग लाइट लगी हुई थी, जिससे उसकी पहचान हुई.
सांबा के रामगढ़ सेक्टर में कई मिनट तक मंडराता रहा ड्रोन
सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बबराल गांव के ऊपर शाम करीब 7:15 बजे एक ड्रोन जैसा उड़ने वाला डिवाइस कई मिनट तक मंडराता रहा. इसके बाद वह वापस पाकिस्तान की दिशा में लौट गया.


