
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। पीएम मोदी ने वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए वीडियो शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को समाज के लिए मार्गदर्शक बताया। दिल्ली में वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कृतज्ञ राष्ट्र भारत रत्न वाजपेयी के योगदान को याद कर रहा है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली में बनाए गए स्मारक- ‘सदैव अटल’ जाकर दिवंगत राजनेता को नमन किया।
एक्स हैंडल पर भी याद किया
इससे पहले पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया। उन्होंने वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को राजनीति का आदर्श मानक करार दिया।
पीएम मोदी सुभाषित का जिक्र कर बोले- वाजयेपी का व्यक्तित्व प्रेरणा
संस्कृत के श्लोक का उद्धरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वाजपेयी की जयंती उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का खास मौका है। पीएम मोदी ने वाजपेयी के व्यक्तित्व और आचरण को भी रेखांकित किया। बकौल प्रधानमंत्री मोदी, वाजपेयी ने राष्ट्रहित को हमेशा सबसे ऊपर रखा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने सदैव अटल जाकर दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई भाजपा नेताओं ने सदैव अटल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। एक्स हैंडल पर वीडियो संदेश जारी करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल जाकर भी उन्हें नमन किया।



