सफदरजंग अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को मिला नया बल, PTC इंडिया के CSR सहयोग से सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन

सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और मरीजों के लिए आधुनिक जांच सुविधाओं को सुलभ बनाने की दिशा में वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (VMMC) और सफदरजंग अस्पताल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। PTC इंडिया लिमिटेड, PTC फाउंडेशन और डॉक्टर्स फॉर यू (DFY) की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत अस्पताल में एक नई सीटी स्कैन (CT Scan) मशीन का उद्घाटन किया गया।

मुख्य अतिथि और गरिमामयी उपस्थिति

इस कार्यक्रम में PTC इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. मनोज कुमार झावर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ सीएसआर समिति की अध्यक्ष सुश्री रश्मि शर्मा और कार्यकारी निदेशक श्री पंकज गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सफदरजंग अस्पताल के निदेशक और विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप बंसल ने की।

इस अवसर पर परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी ‘डॉक्टर्स फॉर यू’ (DFY) के अध्यक्ष डॉ. रजत जैन और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चारू बंबा भी उपस्थित रहीं।

मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ

उद्घाटन के दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने PTC इंडिया लिमिटेड के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा:

“इस नई सीटी स्कैन मशीन के आने से अस्पताल की नैदानिक (Diagnostic) क्षमता काफी बढ़ जाएगी। इससे न केवल मरीजों की जांच के लिए प्रतीक्षा समय कम होगा, बल्कि हजारों मरीजों को समय पर और सटीक उपचार मिल सकेगा।”

सामाजिक प्रभाव पर जोर

PTC इंडिया के सीएमडी डॉ. मनोज कुमार झावर ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि उनकी कंपनी सीएसआर के माध्यम से समाज में स्थायी प्रभाव पैदा करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह मशीन विशेष रूप से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए उन्नत चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच आसान बनाएगी।

सहयोग से सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था

‘डॉक्टर्स फॉर यू’ के अध्यक्ष डॉ. रजत जैन ने सार्वजनिक संस्थानों और कॉर्पोरेट जगत के बीच बेहतर समन्वय की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सामूहिक प्रयासों से ही बड़े अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं समय पर सुनिश्चित की जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button