बांग्लादेश हिंसा: उस्मान हादी की हत्या के बाद मीडिया दफ्तरों में भीड़ ने लगाई आग, 27 साल में पहली बार नहीं छपा प्रथम आलो अखबार

Bangladesh Violence: सज्जाद शरीफ ने बताया कि हमलावरों ने भारी तोड़फोड़ की, जिससे पत्रकारों में दहशत फैल गई. हालात इतने खराब थे कि कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए दफ्तर छोड़कर भागना पड़ा. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालात उस वक्त बेकाबू हो गए, जब युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद उग्र भीड़ ने देश के दो प्रमुख अखबारों प्रथम आलो और द डेली स्टार के दफ्तरों में आग लगा दी. यह घटना 12 दिसंबर को हादी को सिर में गोली मारे जाने और बाद में उनकी मौत के बाद हुई. गवाहों के मुताबिक, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आधी रात के करीब मीडिया हाउस को निशाना बनाया.

यह अखबारों के लिए सबसे काली रात- प्रथम आलो के संपादक
प्रथम आलो के एग्जीक्यूटिव एडिटर सज्जाद शरीफ ने इस घटना को बांग्लादेशी पत्रकारिता के इतिहास की ‘सबसे काली रात’ बताया. उन्होंने कहा कि जब पत्रकार अगले दिन के अखबार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे थे, तभी असामाजिक तत्वों ने मीडिया हाउस पर हमला कर दिया.

दफ्तर में तोड़फोड़, जान बचाकर भागे पत्रकार
सज्जाद शरीफ ने बताया कि हमलावरों ने भारी तोड़फोड़ की, जिससे पत्रकारों में दहशत फैल गई. हालात इतने खराब थे कि कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए दफ्तर छोड़कर भागना पड़ा. इस हमले के चलते प्रथम आलो का प्रिंट संस्करण प्रकाशित नहीं हो सका और वेबसाइट भी रात से ही बंद है.

27 साल में पहली बार नहीं छपा अखबार
उन्होंने कहा, ‘1998 में स्थापना के बाद 27 सालों में यह पहली बार है जब हमारा अखबार प्रकाशित नहीं हो सका.’ उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी और मीडिया की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया.

सरकार से जांच और सख्त कार्रवाई की मांग
प्रथम आलो के संपादक ने सरकार से अपील की कि इस हमले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की पहचान की जाए और उन्हें कानून के दायरे में लाया जाए. उन्होंने कहा कि मीडिया पर हमला लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है.

शरीफ उस्मान हादी की मौत से भड़का आक्रोश
32 वर्षीय छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देशभर में गुस्सा फैल गया है. हादी को ढाका के मोतिझील इलाके में बॉक्स कलवर्ट रोड के पास रिक्शा में सवार रहते हुए नकाबपोश हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी. गंभीर हालत में उन्हें सिंगापुर ले जाया गया, जहां छह दिन बाद उनकी मौत हो गई. बताया गया है कि हादी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ. गोली उनके बाएं कान के पास लगी, जिससे काफी खून बह गया और वह कोमा में चले गए थे.


Related Articles

Back to top button