
दिल्ली में स्मॉग की मोटी परत के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई फ्लाइट कैंसिल या लेट हुई हैं। कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की हवा गंभीर कैटेगरी में है। देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार (19 दिसंबर) को भी दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार रहा। इस गंभीर माना जाता है। प्रशासन की तरफ से दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक ऐसे प्रयास सफल नहीं हुए हैं। शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई दिखी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आनंद विहार एक्यूआई 442 है, जिसे ‘गंभीर’ कैटेगरी में रखा गया है। आईटीओ का एक्यूआई भी 409 रहा।
दिल्ली में सुबह-सुबह कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी रही। हवाई यात्रा और रेल यात्रा पर इसका असर पड़ा है। कई फ्लाइट और ट्रेन 6 से 7 घंटे की देरी से चल रही हैं। आज भी प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 389 है। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट और आईडीआई एयरपोर्ट में सुबह-सुबह विजिबिलिटी जीरो रही। स्मॉग के कारण सब कुछ धुंधला नजर आ रहा था। इस वजह से स्पाइसजेट की एक फ्लाइट कैंसिल हो गई।
विवेक विहार की हालत सबसे खराब
शुक्रवार को स्मॉग और धुंध की मोटी परत के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सुबह-सुबह विज़िबिलिटी कम थी और पारा 9 डिग्री सेल्सियस पर रहा। दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रही। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार, शहर भर के 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 14 ने गंभीर एयर क्वालिटी दर्ज की, जबकि 26 बहुत खराब कैटेगरी में थे। डेटा से पता चला कि विवेक विहार में 434 एक्यूआई के साथ सबसे खराब एयर क्वालिटी दर्ज की गई।
रविवार तर और खराब होगी हालत
दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने अनुमान लगाया है कि शनिवार तक एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रहेगी और रविवार को ‘गंभीर’ हो जाएगी। सुबह-सुबह राजधानी के कई हिस्से घने स्मॉग में लिपटे हुए थे, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई। इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार, मिनिमम टेम्परेचर 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रिलेटिव ह्यूमिडिटी 100 परसेंट रही। मैक्सिमम टेम्परेचर 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और दिन भर घना कोहरा छाया रहने की संभावना है।
प्रशासन ने की सख्ती
BS-VI एमिशन स्टैंडर्ड से कम वाली दिल्ली के बाहर की प्राइवेट गाड़ियों की एंट्री पर बैन और ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ नियम गुरुवार को नेशनल कैपिटल में लागू हो गया, क्योंकि अधिकारियों ने बिगड़ते एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए कदम उठाए हैं। फ्यूल पंप बिना वैलिड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों को फ्यूल नहीं दे रहे हैं, और इसे ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरों, फ्यूल स्टेशनों पर वॉइस अलर्ट और पुलिस की मदद से लागू किया जा रहा है।



