
PM Modi Tour: 18 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान में जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ओमान और भारत की दोस्ती अटूट है. यह वक्त के साथ मजबूत हुई है. 18 दिसंबर 2025 को ओमान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा, ‘समंदर की लहरें बदलती हैं… मौसम बदलते हैं… लेकिन भारत–ओमान की दोस्ती हर मौसम में और मजबूत होती है. हर लहर के साथ नई ऊंचाई छूती है.’
भारत-ओमान की दोस्ती हजारों साल चलेगी
PM मोदी ने आगे कहा, ‘आज हम ऐतिहासिक फैसले लेने जा रहे हैं, जिसकी गूंज हमें सालों तक सुनाई देगी. हमारा रिश्ता भरोसे की नींव पर बना है. आज हमारे कूटनीतिक रिश्ते को 70 साल पूरे हो गए. हम दोनों देश के रिश्ते मजबूत हुए है. भारत और ओमान की दोस्ती हर एक मौसम में मजबूत होती है.
PM मोदी ने कहा, ‘मुझे सात साल बाद ओमान आने का सौभाग्य मिला है. आज आप सभी के साथ बात करने का अवसर मिल रहा है. आज की यह समिट भारत ओमान पार्टनरशिप को नई दिशा और गति देगी.
भारत और ओमान पार्टनरशिप को मिलेंगे नए आयाम
PM मोदी ने कहा कि हर एक एरिया में इनोवेशन को आगे लाना है. हमें भारत और ओमान पार्टनशिप को नए लेवल पर ले जाना है. हमने दर्जनों लेबर कोड को सिर्फ 4 कोड में बदल दिया है. दुनिया में अनिश्चितता है. बीत 11 सालों में भारत ने अपना इकोनॉमी DNA बदला है.



