
Hansi News: हरियाणा राज्य में अब 22 नहीं 23 जिले होंगे. यह ऐलान मुख्यमंत्री नायब सिंब सैनी ने किया है. हांसी विकास रैली के दौरान सीएम ने यह ऐलान किया. हरियाणा राज्य में अब 22 नहीं 23 जिलें होंगे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 23वें जिले का ऐलान हांसी में किया. एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि आज मैं हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं.
सीएम के बयान के बाद जल्दी ही हांसी को जिला बनाने की अधिसूचना जारी की जाएगी. नया जिला बनने के बाद हिसार जिले में दो तहसली हिसार और बरवाला होंगे जबकि हांसी जिले में हांसी और नारनौंद तहसील होंगे.
हांसी विकास रैली में सीएम सैनी ने यह ऐलान किया. सीएम ने कहा कि मैं आज हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं. सीएम के इस ऐलान के बाद ही सभा में मौजूद लोगों ने इसका खुले दिल से स्वागत किया है. बता दें हांसी को लेकर लंबे समय से मांग हो रही थी कि इसको जिला घोषित किया जाए. दरअसल, हांसी में पुलिस अधीक्षक का दफ्तर पहले से ही है. अब जिले की घोषणा के साथ ही यहां जिला मुख्यालय और जिलाधिकारी का भी दफ्तर होगा.
बताया गया कि भिवानी जिलान्तर्गत बवानी खेड़ा के कुछ गांव भी हांसी में शामिल किए जाएंगे. ये गांव एक ओर जहां बिवानी जिला मुख्यालय से 30-40 किलोमीटर की दूरी पर हैं तो वहीं हांसी के जिला बनने से इन ग्रामीण क्षेत्रों की दूरी जिला कलेक्ट्रेट से सिर्फ 15-17 किलोमीटर रह जाएगी.



