संसदीय कार्यवाही देखने नई दिल्ली जाएंगे हरियाणा के सभी विधायक

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने जानकारी दी है कि प्रदेश के सभी विधायकों को संसदीय कार्य प्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से एक विशेष अध्ययन दौरे का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में 10 दिसंबर को सभी विधायक उनके नेतृत्व में नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां वे संसद की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे।

इस दौरान विधायकों को नए एवं पुराने संसद भवन का अवलोकन कराया जाएगा। दौरे के कार्यक्रम में संसद के ऐतिहासिक पुस्तकालय भवन का भ्रमण भी शामिल है, जहां विधायक संविधान की मूल प्रति को देख सकेंगे, जिसे विशेष रूप से संरक्षित रखा गया है।

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि संसद देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था है और यहां की कार्यशैली व प्रक्रियाओं को निकट से देखने का अवसर विधायकों के लिए अत्यंत सीख देने वाला होगा। उन्होंने कहा, “सदस्यों को संसदीय कार्यवाही की बारीकियों से अवगत कराने के लिए यह दौरा आयोजित किया गया है। मैं स्वयं भी इस अनुभव को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

उन्होंने विश्वास जताया कि यह अनुभव सदस्यों के विधायी कामकाज को और अधिक प्रभावशाली बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button