दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और खुलासा, लाल किले के पास 3 कारतूस भी मिले, अल फलाह यूनिवर्सिटी से भी सामने आई चौंकाने वाली बात

दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा हुआ है। जिस जगह ब्लास्ट हुआ, वहां से 9एमएम कैलिबर के 3 कारतूस बरामद हुए हैं। इसमें 2 जिंदा कारतूस हैं और एक खाली खोखा है।

नई दिल्ली: लाल किला ब्लास्ट मामले में एक और खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, लाल किले के पास कार ब्लास्ट वाली जगह से 9एमएम कैलिबर के तीन कारतूस मिले हैं। इनमें से दो जिंदा कारतूस हैं और एक खाली खोखा पुलिस को मिला है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक धमाके वाली जगह से 9एमएम कैलिबर के कारतूस बरामद हुए हैं।

क्या है पूरा मामला? 

जानकारी के लिए बता दें कि 9 एमएम की पिस्टल आम लोग नहीं रख सकते। ये कारतूस आमतौर पर फोर्सेज या पुलिसकर्मी ही इस्तेमाल करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, सबसे बड़ी बात ये है कि मौके से पुलिस को कोई पिस्तौल या उसका कोई पार्ट नहीं मिला है। 

यानी गोली के कारतूस तो मिले, पर उन्हें चलाने वाला हथियार अभी तक नहीं मिला है। पुलिस के सूत्रों का ये भी कहना है कि उन्होंने मौके पर मौजूद अपने स्टाफ के कारतूस चेक करवाए तो उनके कोई कारतूस मिसिंग नहीं पाए गए। पुलिस अब ये पता करने कि कोशिश कर रही है कि आखिरकार ये कारतूस यहां कैसे आए और क्या ये ब्लास्ट के बाद i20 कार से गिरे थे।

अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा खुलासा भी हुआ

एक खुलासा ये भी हुआ है कि लाल किले के बाहर हुए धमाके में इस्तेमाल कार 30 तारीख तक अल फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर ही मौजूद थी। जांच एजेंसियों द्वारा यूनिवर्सिटी से जब्त किए CCTV से ये खुलासा हुआ है। 29 अक्टूबर को i20 कार मेन गेट से यूनिवर्सिटी में एंट्री कर रही है। 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर उमर की i20 कार यूनिवर्सिटी से बाहर निकलती हुई दिखी।

दिल्ली में 10 नवंबर को हुआ था ब्लास्ट

दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला के सामने ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। ब्लास्ट एक कार के अंदर हुआ था, जिसकी चपेट में कई वाहन आ गए थे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस ब्लास्ट से एक दिन पहले ही फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था।


Related Articles

Back to top button