बिहार में ‘कमल’ का कमाल, 89 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, यहां देखें लिस्ट

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने 89 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे वह एनडीए गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू और बीजेपी का संगठनात्मक कौशल सिर चढ़कर बोला है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 89 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस आँकड़े के साथ बीजेपी, एनडीए गठबंधन के भीतर और राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

बीजेपी की यह 89 सीटों वाली जीत एनडीए की ‘महाविजय’ की धुरी है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी की इस बड़ी जीत के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां और ‘मोदी की गारंटी’ पर जनता का भरोसा मुख्य कारण रहा. ‘डबल इंजन’ की सरकार के नारे और ‘विकास बनाम जंगलराज’ के नैरेटिव को जनता ने हाथों-हाथ लिया. बीजेपी का स्ट्राइक रेट भी इस चुनाव में शानदार रहा है, जिसने उसे गठबंधन में सबसे बड़ी ताकत बना दिया है.

Related Articles

Back to top button