
Bihar Assembly Election Result 2025: एनडीए ने बिहार चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की है. अब सवाल मुख्यमंत्री पद का है. जेडीयू के नेता श्याम रजक ने इसको लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने सभी को चौंका दिया. इस बार एनडीए ने प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी की है, लेकिन जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल उठ रहे हैं. नीतीश कुमार अभी तक बतौर मुख्यमंत्री नौ बार शपथ ले चुके हैं. हालांकि नतीजों के बाद चर्चा है कि चेहरा कोई और भी हो सकता है. इस बीच जनता दल यूनाइटेड के नेता श्याम रजक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
श्याम रजक ने बिहार के नए मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ”पूरा एनडीए एकजुट है. पांडव एकजुट हैं. हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. वही हमारे मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे.”
भाजपा नेता विनोद तावड़े के बयान के बाद हलचल हुई तेज
दरअसल भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने एनडीए की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पांचों पार्टियां मिलकर करेंगी. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए ने नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है, लेकिन उनके इस बयान के बाद सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बन गया.



