सफदरजंग अस्पताल के पीएमआर विभाग में बाल दिवस के दिन पर क्षमता, समावेश और खुशी का उत्सव

नई दिल्ली। सफदरजंग अस्पताल के फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (PMR) विभाग में बच्चों के दिन के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षमता, समावेश और खुशी के मूल संदेश को केंद्र में रखा गया। कार्यक्रम में विभाग से जुड़े बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गायन और कला प्रदर्शन प्रमुख रहे। डॉक्टरों और थेरेपिस्टों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके आत्मविश्वास, सामाजिक सहभागिता और क्षमताओं के विकास पर जोर दिया। पीएमआर विभाग की टीम ने इस अवसर पर प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं और बच्चों व उनके अभिभावकों को पुनर्वास सेवाओं, थेरेपी और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सकारात्मक सोच, समाज में समावेश और उनकी प्रतिभाओं को पहचानने को बढ़ावा देना था। अभिभावकों ने भी मंच पर आकर अपनी यात्रा और अनुभव बताए, जिससे उपस्थित सभी लोग भावुक और प्रेरित हुए।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उपहार और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। सफदरजंग अस्पताल का यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक यादगार दिन साबित हुआ, बल्कि यह संदेश भी दिया कि हर बच्चा अपनी क्षमता के साथ अद्वितीय है और समाज का समान रूप से महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button