ASI Sandeep Suicide Case: पत्नी को सरकारी नौकरी, बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक मदद; सरकार ने मानी ये तीनों मांगें

एएसआई संदीप लाठर की पत्नी को नौकरी, बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक मदद और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की सरकार ने मांग मान ली है। लाढ़ौत गांव में 11 सदस्यीय कमेटी ने परिवार के सामने एफआईआर पढ़ी। एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार दोपहर अपने मामा लाढ़ौत निवासी बलवान सिंह के खेत में बने कमरे में कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर (42) को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार, उनके साले व पंजाब के बठिंडा ग्रामीण से आप विधायक अमित रतन, पूरण कुमार के गनमैन रहे सुशील कुमार समेत चार पर एफआईआर दर्ज की गई गई है। यह रिपोर्ट संदीप की पत्नी संतोष ने लिखाई है। संदीप ने सुसाइड नोट में इन सभी का जिक्र किया था। 

संदीप के परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया
इससे पहले बुधवार को रोहतक में सांत्वना देने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संदीप के परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया था। शाम करीब चार बजे सीएम के ओएसडी एफआईआर की कॉपी लेकर पहुंच गए। सरकार ने संदीप का सम्मान से अंतिम संस्कार, पत्नी को नौकरी और बच्चों की पढ़ाई में मदद का भरोसा भी दिया। 

इस पर परिजनों ने पोस्टमार्टम की सहमति दे दी। इसके बाद गांव लाढ़ौत से उनका शव पीजीआई रोहतक लाया गया। साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने एडीजीपी वाई पूरण कुमार को भ्रष्ट बताते हुए मंगलवार दोपहर अपने मामा के गांव लाढ़ौत में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। 

घटनास्थल पर मिले चार पेज के सुसाइड नोट
इससे पहले करीब छह मिनट का वीडियो बनाकर पुलिस और परिजनों को भेजा था। घटनास्थल पर मिले चार पेज के सुसाइड नोट में भी पूरण कुमार और उनके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। परिजन तभी से शव को गांव में ही रखकर पूरण कुमार के परिजनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

गतिरोध तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के साथ परिजनों से मिलने गांव लाढ़ौत पहुंचे। एएसआई के ममेरे भाई संजय लाढ़ौत ने न्याय की मांग रखी। 

सीएम ने 20 मिनट तक परिवार से की बात
यह भी कहा कि जब तक सुसाइड के लिए जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज करके उसकी कॉपी नहीं दी जाती, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा। सीएम ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीएम ने 20 मिनट तक संदीप की पत्नी, बहनों और अन्य परिजनों से भी अलग कमरे में बात की।

सीएम के जाने के आधे घंटे बाद ही करीब साढ़े 12 बजे उनके ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा ने परिजनों से करीब 25 मिनट तक बंद कमरे में बात करके 4 बजे तक का वक्त मांगा। बताते हैं कि ओएसडी ने उन्हें सदर थाने में दर्ज एफआईआर की प्रति सौंपी। 

इसमें पत्नी संतोष ने पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार, उनके साले व आप विधायक अमित रतन, जेल में बंद गनमैन सुशील कुमार व एक अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 (खुदकुशी के लिए उकसाने) व उपधारा 3 (5) तहत आपराधिक षड्यंत्र में सहयोग के आरोप लगाए गए हैं। गनमैन सुशील को मंथली मांगने के आरोप में गिरफ्तार करने वाली टीम में संदीप भी थे। इस बीच संदीप की पत्नी, बहनों समेत अन्य महिलाओं को संदीप के जींद स्थित पैतृक गांव भेज दिया गया है। वहीं पर अंत्येष्टि की जानी है। संदीप के ममेरे भाई संजय लाढ़ौत के मुताबिक, खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, हमें कॉपी नहीं मिली है।

पूरे दिन सियासी सरगर्मी, हुड्डा बोले-हाईकोर्ट के जज से कराई जाए जांच
संदीप के सुसाइड करने को लेकर पूरे दिन सियासी पारा चढ़ा रहा। मुख्यमंत्री के बाद शाम साढ़े 4 बजे सांत्वना देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि सीएम सिर्फ जाटों की सहानुभूति लेने आए थे, न्याय करने नहीं। 

उन्होंने हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग की। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा और महामंत्री अर्चना गुप्ता, इनेलो की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सुनैना चौटाला ने भी परिजनों को सांत्वना देते हुए न्याय की मांग की।


Related Articles

Back to top button