
वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल ने आज चिकित्सा शिक्षा और रोगी देखभाल के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए ‘वर्चुअल क्लिनिकल एनाटॉमी लेबोरेटरी’ और आधुनिक बर्न्स ओपीडी ब्लॉक का भव्य उद्घाटन किया। यह पहल अस्पताल को चिकित्सा नवाचार और क्लिनिकल प्रशिक्षण के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर स्थापित करती है।
वर्चुअल क्लिनिकल एनाटॉमी लेबोरेटरी का उद्घाटन स्वास्थ्य सचिव श्रीमती पुन्या सलीला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। यह अत्याधुनिक प्रयोगशाला चिकित्सकों और छात्रों के लिए शरीर रचना (एनाटॉमी) की शिक्षा को और अधिक सजीव और इंटरएक्टिव बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है। इसमें 3D विज़ुअलाइजेशन, वर्चुअल डिसेक्शन और डिजिटल एकेडमिक टूल्स जैसी उन्नत सुविधाएं शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वीएमएमसी दिल्ली-एनसीआर का पहला मेडिकल कॉलेज बन गया है जिसने Anatomage Table जैसी अत्याधुनिक तकनीक को अपनाया है।

इस अवसर पर डॉ. मनश्वी कुमार (संयुक्त सचिव), डॉ. संदीप बंसल (निदेशक, वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल), डॉ. चारु बाम्बा (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), डॉ. गीता खन्ना (प्रिंसिपल, वीएमएमसी), डॉ. वंदना मेहता (विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी) एवं डॉ. सुजाता साराभाई (विभागाध्यक्ष, बर्न्स) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इसी के साथ, नवीन बर्न्स ओपीडी ब्लॉक का भी उद्घाटन किया गया, जो विश्वस्तरीय सुविधाओं और करुणामय सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस आधुनिक इकाई में सभी आयु वर्ग के मरीजों के लिए स्पेशल ड्रेसिंग सूट्स, 10-बेड की सुसज्जित इमरजेंसी यूनिट तथा फिजियोथेरेपी और पुनर्वास केंद्र शामिल हैं। डॉ. सुजाता साराभाई के नेतृत्व में संचालित यह विभाग मरीजों की सुरक्षा, आराम और गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्नत संसाधनों के माध्यम से बर्न्स मरीजों के समग्र उपचार और पुनर्वास के लिए समर्पित है।

कार्यक्रम के दौरान Citizen Charter का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ. संदीप बंसल (निदेशक, वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल) ने कहा,
“इन दोनों पहलों के माध्यम से हम न केवल चिकित्सा शिक्षा को नई दिशा दे रहे हैं, बल्कि मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी सशक्त बना रहे हैं।”
इन दोनों परियोजनाओं का शुभारंभ वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल की उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और मानवीय रोगी देखभाल के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है।