
Gold Price Today: सोने की कीमत थमने का नाम नहीं ले रही है. सोने के दाम 1,22,000 के पार हो गए है. अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो, जानें आपके शहर का ताजा रेट.
त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दीपावली आने में अब ज्यादा वक्त बचा नहीं है. ऐसे में सोने की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया है. 8 अक्टूबर को एक बार फिर सोने की कीमत में उछाल देखी गई. बुधवार को भारतीय बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,22,000 के पार चली गई है.
भारतीय निवेशकों की खरीदारी और वैश्विक स्तर पर चल रही परेशानियों की वजह से सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक में ब्याज दरों की कटौती की उम्मीद ने भी सोने का भाव तेज किया है. अगर आप भी सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको, अपने शहर का ताजा रेट जरूर जान लेना चाहिए.
जानें आपके शहर में सोने का भाव
दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,22,080 रुपए
22 कैरेट – 1,12,010 रुपए
18 कैरेट – 91,680 रुपए
मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,22,030 रुपए
22 कैरेट – 1,11,860 रुपए
18 कैरेट – 91,530 रुपए
चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,22,190 रुपए
22 कैरेट – 1,12,010 रुपए
18 कैरेट – 92,760 रुपए
कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,22,030 रुपए
22 कैरेट – 1,11,860 रुपए
18 कैरेट – 91,530 रुपए
अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,22,080 रुपए
22 कैरेट – 1,11,910 रुपए
18 कैरेट – 91,530 रुपए
चांदी की कीमतों में भी उछाल
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार के कारोबारी दिन चांदी 1,57,100 रुपए (प्रति किलोग्राम) की दर पर ट्रेड कर रहा है. चांदी में पिछले दिन की तुलना में 100 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है. 7 अक्टूबर को दिल्ली में चांदी का रेट 1,57,000 रुपए था. हालांकि, चांदी ने अक्टूबर महीने में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. भारत में सोने और चांदी दोनों ही धातुओं से गहने बनाए जाते हैं. भारतीय निवेशक सोने की खरीद को एक सेफ विकल्प मानते हैं और इसकी खरीदारी पर भरोसा दिखाते हैं.