
वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल के फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (PMR) विभाग ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार (SNSP) अभियान के अंतर्गत हड्डी घनत्व जांच शिविर का सफल आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य ऑस्टियोपोरोसिस के प्रति जागरूकता, शुरुआती पहचान और महिलाओं व बुजुर्गों को रोकथाम संबंधी स्वास्थ्य उपायों की जानकारी देना था।

शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को निःशुल्क जांच, विशेषज्ञ परामर्श, पोषण संबंधी जानकारी और कैल्शियम व विटामिन D की दवाइयाँ प्रदान की गईं। इसके साथ ही पोश्चर केयर, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और योग जैसी स्वस्थ आदतों पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
अस्पताल निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने कहा कि ऐसे शिविर न केवल शुरुआती जांच में मददगार हैं बल्कि समुदाय को जागरूक बनाकर स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं। वहीं विभागाध्यक्ष डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि हड्डियों का स्वास्थ्य अक्सर नजरअंदाज किया जाता है, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों में। यह शिविर उन्हें जोखिम समझाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास है।

अभियान के दौरान डॉ. आर. पी. अरोड़ा, AMS के नेतृत्व में विशेष पोषण ड्राइव चलाई गई, जिसमें बच्चों और महिलाओं को ताजे फल व मखाना बांटे गए और व्यक्तिगत पोषण परामर्श दिया गया।
इसके अलावा कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने आरएचटीसी नजफगढ़ में जागरूकता सत्र आयोजित किया, जिसमें बाल पोषण, टीकाकरण और प्रसव पूर्व देखभाल पर चर्चा हुई। साथ ही एक नेत्र स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभागियों की आंखों की जांच की गई और निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।