UKSSSC पेपर मामले की सीबीआई करेगी जांच, सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UKSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश का ऐलान किया है. पेपर लीक मामले पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है. राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई से कराई जाएगी.

युवाओं से मुखातिब सीएम ने कहा कि कहा आप सभी चाहते हैं कि इसकी सीबीआई जांच हो. इसलिए, मैं आप सभी से कह रहा हूं, ताकि आपके मन में कोई संदेह न रहे, हम सीबीआई जांच की सिफारिश करते हैं. पिछले कुछ दिनों से एसआईटी जांच चल रही है. आपने यह भी देखा है कि सभी जगह से तथ्य जुटाए जा रहे हैं.’

Related Articles

Back to top button